scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो, केक काटते हुए आईं नजर

कटरीना सिंपल बर्थडे मनाने में विश्वास रखती हैं. वे ग्रैंड पार्टी के बजाय दोस्तों और बहनों के साथ इस दिन को बिताना पसंद करती हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने केक काटते हुए अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो साझा की है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी. सलमान खान ने भी कटरीना के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

कटरीना ने तीन केक काटते हुए अपनी स्माइलिंग फोटो शेयर करते हुए सभी को बर्थडे विशेज के लिए धन्यवाद कहा है. ऋत‍िक रोशन, कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह, नेहा धूपिया, मनीष मल्होत्रा, अर्प‍िता खान शर्मा, फराह खान से लेकर सलमान खान तक ने उनके लिए स्पेशल विश की थी. सलमान खान ने कटरीना के साथ फ‍िल्म भारत के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

View this post on Instagram

🎂 + 🏠 = 🧡thank u for all the birthday wishes 🎊 💝

Advertisement

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बता दें कटरीना सिंपल बर्थडे मनाने में विश्वास रखती हैं. वे ग्रैंड पार्टी के बजाय दोस्तों और बहनों के साथ इस दिन को बिताना पसंद करती हैं. पिछले साल आईएनएस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था. गुरुवार को अपने 37वें जन्मदिन पर कटरीना ने मन मुताबिक अपना जन्मदिन मनाया.

View this post on Instagram

Happiest of Birthday’s sister dearest 🥳🎁🎂🎈🎉😘

A post shared by Isabelle Kaif (@isakaif) on

सलमान खान के परिवार ने किया कटरीना कैफ को बर्थडे विश, शेयर की फोटो

कटरीना के बर्थ डे पर सलमान का स्पेशल पोस्ट, सोशल मीडिया पर किया शेयर

दिवाली पर रिलीज होगी कटरीना की ये फिल्म

वर्कफ्रंट पर कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट काम कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पहले इस फिल्म को मार्च में रिलीज किया जाना था लेक‍िन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया. फिर लॉकडाउन के चलते इसमें और डिले हो गया और अब ये फिल्म दिवाली पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement