बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म भारत में काम करती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसमें कटरीना के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. रील लाइफ से हटकर बात करें रियल लाइफ की तो कटरीना ने हाल ही में खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को इस बात की जानकारी दी है.
कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में वह एक खूबसूरत सफेद लग्जरी कार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने सफेद जूते और डेनिम जैकेट पहनी हुई है. कटरीना को गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास पहले से काफी सारी गाड़िया हैं और अब उनके कार कलेक्शन में ये नई गाड़ी भी शामिल हो गई है.
View this post on Instagram
कटरीना की ये नई कार उन्होंने मोदी मोटर्स से ली है. ये गाड़ी जैगुआर की लैंड रोवर है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पिछले दिनों सलमान खान ने भी एक लैंड रोवर गाड़ी खरीदी थी और लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि यह गाड़ी सलमान खान ने कटरीना को गिफ्ट करने के लिए खरीदी है. बाद में पता चला कि वो आलीशान लैंड लोवर गाड़ी सलमान ने अपने लिए ही खरीदी थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म भारत में सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. सलमान का किरदार फिल्म में एक सर्कस आर्टिस्ट का होगा जो कि अपनी पूरी जिंदगी में कई तरह के काम करता है. कटरीना का रोल अभी साफ नहीं है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि वह सलमान खान की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं जो कि अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में दिशा के कई सारे एक्शन सीन्स भी होंगे.