scorecardresearch
 

सलमान के बाद अब कटरीना कैफ ने भी खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म भारत में काम करती नजर आएंगी. रील लाइफ से हटकर बात करें रियल लाइफ की तो कटरीना ने हाल ही में खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म भारत में काम करती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसमें कटरीना के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. रील लाइफ से हटकर बात करें रियल लाइफ की तो कटरीना ने हाल ही में खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को इस बात की जानकारी दी है.

कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में वह एक खूबसूरत सफेद लग्जरी कार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने सफेद जूते और डेनिम जैकेट पहनी हुई है. कटरीना को गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास पहले से काफी सारी गाड़िया हैं और अब उनके कार कलेक्शन में ये नई गाड़ी भी शामिल हो गई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you Modi Motors Jaguar Land Rover Worli for the wonderful experience @landrover_modimotors #RangeRover

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना की ये नई कार उन्होंने मोदी मोटर्स से ली है. ये गाड़ी जैगुआर की लैंड रोवर है, ज‍िसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पिछले दिनों सलमान खान ने भी एक लैंड रोवर गाड़ी खरीदी थी और लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि यह गाड़ी सलमान खान ने कटरीना को गिफ्ट करने के लिए खरीदी है. बाद में पता चला कि वो आलीशान लैंड लोवर गाड़ी सलमान ने अपने लिए ही खरीदी थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म भारत में सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. सलमान का किरदार फिल्म में एक सर्कस आर्टिस्ट का होगा जो कि अपनी पूरी जिंदगी में कई तरह के काम करता है. कटरीना का रोल अभी साफ नहीं है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि वह सलमान खान की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं जो कि अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में दिशा के कई सारे एक्शन सीन्स भी होंगे.

Advertisement
Advertisement