scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने खरीदी 65 लाख की कार, सलमान खान से ग‍िफ्ट मिलने की चर्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सलमान खान ने पिछले द‍िनों चार लग्जरी कार खरीदी हैं. हर एक कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये के करीब है. कहा जा रहा है कि इसमें से चौथी कार कटरीना कैफ के लिए खरीदी गई है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-सलमान खान
कटरीना कैफ-सलमान खान

Advertisement

कटरीना कैफ ने दुबई टूर से वापस आने के बाद अपने लग्जरी कार कलेक्शन में नई रेंज रोवर को एड किया है. तकरीबन 50 से 65 लाख रुपये कीमती लग्जरी कार के नए नंबर के लिए कटरीना कैफ ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी चर्चा है कि कटरीना कैफ को कार सलमान खान से ग‍िफ्ट में मिली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सलमान खान ने पिछले द‍िनों चार लग्जरी कार खरीदी हैं. हर एक कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये के करीब है. इनमें एक अपने ल‍िए, दूसरी अपनी बहन अर्प‍िता, तीसरी भाई अरबाज के लिए और चौथी कटरीना कैफ के लिए खरीदी गई है. सूत्रों के आधार पर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कटरीना ने लग्जरी कार का टॉप मॉडल चुना है. उनके कलेक्शन में ऑडी पहले से है.

Advertisement

View this post on Instagram

#katrinakaif 's Previous @audiin Car and Current New @rangeroverofficial Car with Same Number 8822 . #katrinakaif #cars #collection #audi #rangerover #favourite #carlove #bollywood #photography #paparazzi #mumbai #india #instagram #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

And that’s a Picture wrap on Bharat🌟🌟🌟🌝its been the most incredible & exciting character for me, the whole process of making this film has been so inspiring .....thank u @aliabbaszafar and @beingsalmankhan @atulreellife ..the bestest boys 💕and Alvira khan ( the bestest girl)

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

पिछले द‍िनों कटरीना कैफ और सलमान खान दुबई दबंग टूर के लिए गए थे. लेकिन मौसम खराब हो जाने की वजह से टूर कैंस‍िल हो गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म जीरो के बाद सलमान खान के साथ भारत में नजर आने वाली हैं. कटरीना कैफ ने बीते द‍िनों भारत के रैप अप की सलमान खान संग तस्वीर भी शेयर की थी.

फिल्म की शूट‍िंग अबुधाबी में हुई है. इस फिल्म में सलमान खान 27 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र में अलग-अलग फेज में नजर आएंगे. सलमान खान की भारत कोर‍ियन फिल्म एन ऑड टू माई फादर का रीमेक है. फिल्म में द‍िशा पाटनी और तब्बू नजर आने वाले हैं.

Advertisement

सलमान और कटरीना दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. अब सलमान ने कटरीना को कार गिफ्ट में दी हो या न दी हो, लेकिन रिलेशनशिप ले बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. प्रशंसक भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. अच्छी बात है कि दोनों सितारे लगातार फिल्मों में नजर भी आ रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement