बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा ही अपने फैन्स को इंप्रेस करती आई हैं. कटरीना का उनके मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर, क्रू मेंबर के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है. हाल ही में कटरीना कैफ अपने मेकअप आर्टिस्ट की वेडिंग के लिए गोवा पहुंचीं और उन्होंने वहां खूब एन्जॉय किया.
वायरल है कटरीना का ये डांसिंग वीडियो-
मेकअप आर्टिस्ट की गे वेडिंग से कटरीना के फोटो वायरल होने के बाद अब उनका एक सिजलिंग और धमाकेदार डांसिंग वीडियो सामने आया है. वीडियो में कटरीना अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपने पॉपुलर हिट सॉन्ग अफगान जलेबी पर जमकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Full Performance of Katrina Kaif and Daniel on #AfghanJalebi#KatrinaKaif pic.twitter.com/98NLEbXOSF
— KatrinaKaif_INA 🇲🇨 (@KatrinaKaif_INA) January 5, 2020
कटरीना का ये डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स कटरीना की डांसिंग को हमेशा की तरह काफी पसंद कर रहे हैं.
कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में देखा गया था. इस फिल्म में कटरीना के रोल और एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. कटरीना अब जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन बन रही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इस फिल्म में कटरीना के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे.