scorecardresearch
 

सलमान खान पर चिल्लाई कटरीना कैफ, मांगनी पड़ी माफी

कुछ दिनों पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के लिए कहा था कि ये तो मेरे किसी काम की भी नहीं थी.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

कुछ दिनों पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के लिए कहा था कि ये तो मेरे किसी काम की भी नहीं थी.

Advertisement

सलमान के इस मजाक के बाद अब कटरीना कैफ ने हाल ही में GQ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. इंटरव्यू में कट‍रीना ने कथित तौर पर कहा कि सलमान और मेरा रिलेशन बहुत था ये ही वजह है कि हम आज भी दोस्त हैं. सलमान खुलेआम मेरा मजाक उड़ाते रहते हैं और मीडिया में ये जोक्स छा जाते हैं. कपिल के शो में भी उनका कमेंट कुछ ऐसा ही था, जिसके बाद मैंने उन्हें फोन किया और खूब‍ चिल्लाई. इस पर सलमान ने मुझसे माफी मांगी और कहा कि मैं मीडिया से भी माफी मांग लूंगा.

बता दें कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का ये एपिसोड दि‍वाली थीम बनाया गया था. सेट पर बम-पटाखें के स्टॉल लगे हुए थे. उसी बीच में एक पटाके के पैकैट के ऊपर कटरीना की फोटो बनी थी. जैसे ही उनकी नजर कटरीना की तस्वीर वाले पटाखों के डिब्बों पर पड़ी तो उन्होंने कपिल से पूछा कि इनकी फोटो लगाने की क्या जरूरत है? ये तुम्हारे क्या काम की है? कुछ देर बाद सलमान बोले, 'ये तो मेरे काम की भी नहीं थी.' सलमान के इस कमेंट के बाद दोनों हंसने लगे.

Advertisement
Advertisement