वैसे तो बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ को फैन्स बेहद पसंद हैं, पर कभी-कभार वह अपने फैन्स से नाराज भी हो जाती हैं. इसकी मुख्य वजह होती है शूटिंग में दिक्कत होना. कटरीना कैफ की कॉन्ट्रोवर्शियल तस्वीरें...
कटरीना कैफ ने कहा, 'फिल्म के सीन पर काफी कुछ निर्भर करता है, अक्सर जब क्लाइमेक्स की शूटिंग होती रहती है और लोग आपका नाम चिल्ला-चिल्लाकर बुलाते हैं, तो ध्यान भंग होता है. वैसे तो फैंस अच्छे लगते हैं, पर काम के वक्त ध्यान केंद्रित करना काफी अहम होता है.' 'राजनीति 2' में कटरीना और रणबीर की जोड़ी
काम पर फोकस करने के लिए कटरीना ने अपना तरीका भी ढूंढ निकाला है. वो कहती हैं, 'मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि सेट पर अहम सीन के दौरान सिर्फ जरूरी लोग ही रहें और मैं सिर्फ डायरेक्टर की बातों पर गौर करती हूं, जिसकी वजह से अपना 100 प्रतिशत दे सकूं.'
इन दिनों कटरीना अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.