कोरोना के खिलाफ जंग मे 21 दिन तक पूरा देश लॉकडाउन है. सभी या तो आइसोलेशन में हैं या खुद को क्वारंटीन में रखे हुए हैं. लोग घर पर रहकर ही किसी तरह से अपना वक्त काट रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ मामला जरा अलग है. कटरीना घर पर रहकर उन सभी चीजों में पारंगत होने की कोशिश कर रही हैं जो किसी भी हाउसवाइफ की जिंदगी का रोज का जीवन है. कटरीना रोज कुछ नया ट्राय करती हैं और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं ताकि फैन्स का रिएक्शन मिल सके.
बर्तन धोना
कटरीना कैफ ने हाल ही में बर्तन धोते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वह ये भी बता रही थीं कि किस तरह बर्तन धोते वक्त पानी भी बचाया जा सकता है. कटरीना के बर्तन धोने के तरीके की कुछ फैन्स ने तारीफ की तो वहीं कुछ ने इस पर मजे लिए.
View this post on Instagram
झाड़ू लगाना
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कटरीना कैफ ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह झाड़ू लगाती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को भी खूब लाइक और शेयर किया गया है. कटरीना के इस वीडियो पर उनके दोस्त अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने भी खूब खिंचाई की. हालांकि अर्जुन ने बाद में अपना कांताबेन वाला कमेंट हटा लिया.
View this post on Instagram
गिटार बजाना
खाना बनाने बर्तन धोने और झाड़ू लगाने के अलावा कटरीना घर पर रहकर गिटार बजाना भी सीख रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गिटार पर एक बहुत बेसिक धुन प्ले करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ कटरीना ने कहा कि वह जल्द ही इसे अच्छी तरह सीख लेंगी.
View this post on Instagram
फिटनेस भी जरूरी
कटरीना घर पर रहकर अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी जिम ट्रेनर के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बिना जिम इक्विपमेंट्स के वर्कआउट करतीं और दूसरों को भी ये सिखाती नजर आ रही हैं कि कैसे घर पर रहकर भी फिट रहा जा सकता है. वो भी बिना डंबल और भारी-भरकम मशीनों के.
View this post on Instagram
Advertisement
सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी
कटरीना ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें वह वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ बातें करती दिखाई पड़ी थीं. फोटो में अर्जुन कपूर मस्ती करते जबकि वरुण धवन आराम करते दिखाई दिए. वहीं कटरीना कैफ भी इस गूफी मोमेंट को एन्जॉय करती दिखाई थी.
View this post on Instagram