कटरीना कैफ लंबे वक्त से सिंगल हैं. रणबीर कपूर संग ब्रेकअप के बाद से उन्होंने किसी को डेट नहीं किया है. कई सालों तक सिंगल स्टेट्स एंजॉय करने के बाद अब कटरीना कैफ बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. तभी कटरीना ने ये भी कहा कि उन्हें 2019 में बॉयफ्रेंड चाहिए.
जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि वे 2019 में अपनी कौन-सी तीन इच्छाओं को पूरा करना चाहती हैं? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- एक फिल्मफेयर अवॉर्ड, एक बॉयफ्रेंड, अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोलना चाहती हूं. ब्रेकअप के बाद कटरीना ने पहली बार खुलकर कहा कि वे सिंगल नहीं रहना चाहती हैं. बता दें, कटरीना कैफ ने 5 साल तक रणबीर कपूर को डेट किया था. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे. उनके शादी करने की भी चर्चा थी. लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चल पाया.
View this post on Instagram
ब्रेकअप के बाद जहां रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में हैं. वहीं कटरीना कैफ ने तबसे किसी को डेट नहीं किया है. लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं. रणबीर कपूर से पहले कटरीना, सलमान खान को डेट कर रही थीं. लेकिन सलमान संग कटरीना का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.
लेकिन पोस्ट-ब्रेकअप कटरीना कैफ और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं. रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों फिल्मों में साथ नजर आते हैं. इस साल ईद के मौके पर सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर मूवी भारत रिलीज होगी. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्मी पर्दे पर सलमान और कटरीना की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्मफेयर के इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने कहा, ''भारत में मेरा रोल शानदार है. इस करेक्टर ने मेरे दिल से सीधे कनेक्ट किया. सलमान खान ने मुझे भारत में कास्टिंग को लेकर कभी फोन नहीं किया. जब मुझे भारत के लिए साइन कर लिया गया तब भी सलमान ने कोई फोन नहीं किया. हम जब भारत के सेट पर मिले तो सलमान ने कहा- अच्छा कटरीना.''