scorecardresearch
 

तानाशाह गद्दाफी के साथ कटरीना कैफ की तस्वीर इंटरनेट पर हो रही है Viral

मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन शो के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और नेहा धूपिया लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
तानाशाह गद्दाफी के साथ कटरीना कैफ
तानाशाह गद्दाफी के साथ कटरीना कैफ

Advertisement

मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन शो के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और नेहा धूपिया लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में अदिती गोवारिकर, आंचल कुमार और शमिता सिंघा भी हैं.

शमिता ने लिखा है- 15 साल पहले जब हम एक फैशन शो के लिए लीबिया गए थे तब हमें गद्दाफी से मिलने का मौका मिला था. लड़कियों! क्या आपको यह ट्रिप याद है.

 

Almost 15 years ago when we all were in Libya for a fashion show and had the privilege of meeting the man Mr. Gaddafi himself! Girls! Remember this trip?? @aditigovitrikar @anchalkumar24 @nehadhupia @katrinakaif #throwback #majorthrowback #grateful #lovemylife #lovemyjob

A post shared by Onesoul Events-Shamita Singha (@shamitasingha) on

Advertisement

 

15 साल पहले ली गई यह तस्वीर अब वायरल हो रही है. आपको बता दें कि गद्दाफी को 20 अक्टूबर 2011 को मार दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement