scorecardresearch
 

कोरोना पर कटरीना की सलाह, एक्सरसाइज और मेडिटेशन पर दें ध्यान

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं और इस तस्वीर के कैप्श में उन्होंने फैंस से कोरोना से बचने के लिए सुरक्षित उपाय आजमाने की सलाह दी है. उन्होंने इसके अलावा एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की भी सलाह दी है ताकि शरीर के इम्युन सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके.

Advertisement
X
इसाबेल कैफ, यास्मीन कराचीवाला और कटरीना कैफ सोर्स इंस्टाग्राम
इसाबेल कैफ, यास्मीन कराचीवाला और कटरीना कैफ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आम से लेकर खास तबका अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स हेल्थ प्रोफेशनल्स की सलाह मानते हुए घर पर समय बिता रहे हैं और फैंस को अपडेट्स दे रहे हैं. कटरीना कैफ ने भी एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वे अपनी ट्रेनर यास्मीन और बहन इसाबेल के साथ नजर आ रही हैं.

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने फैंस से कोरोना से बचने के लिए एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की सलाह दी है ताकि शरीर के इम्युन सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि सब ठीक होंगे. प्लीज हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करें. एक्सरसाइज और मेडिटेशन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर बना सकती है. अपना पर्यावरण साफ रखिए और खुश रहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

💕..... hope everyone is staying safe ... please follow all precautionary safety measures as recommended by the health professionals .... excercise and meditation help your body’s immune system ... keep your environment clean and happy 💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कोरोना के चलते कटरीना की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज भी टली

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत के कई राज्यों में मॉल्स, सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल्स बंद करने का ऐलान किया गया है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग को सस्पेंड कर दिया गया है वही 24 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक गई है.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा, IMPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसी कई फिल्म बॉडीज ने आज हुई मीटिंग के बाद फैसला किया है कि सभी एंटरटेन्मेन्ट प्रोडक्ट्स की शूटिंग को कोरोना वायरस के चलते इस गुरुवार से लेकर 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. कटरीना कैफ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement