scorecardresearch
 

कटरीना की चालों के कायल हुए आमिर

अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि आमिर खान शतरंज को पसंद करते हैं और बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कटरीना कैफ भी इस खेल में माहिर हैं.

Advertisement
X
आमिर खान, कटरीना कैफ
आमिर खान, कटरीना कैफ

अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि आमिर खान शतरंज को पसंद करते हैं और बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कटरीना कैफ भी इस खेल में माहिर हैं. वे इस खेल की इतनी शातिर खिलाड़ी हैं कि आमिर भी उनके कायल हो गए. उन्हें इस बात का एहसास एक कड़ी टक्कर वाले मुकाबले में हुआ.

Advertisement

धूम-3 की शूटिंग के दौरान जब भी कटरीना और आमिर को समय मिलता दोनों शतरंज खेलने लग जाते. उन दोनों का शतरंज का जुनून उस समय सिर चढ़कर बोलने लगा जब उन्हें पता चला कि दोनों ही इस खेल के माहिर हैं.

सूत्र बताते हैं, 'कटरीना कैफ और आमिर खान सेट पर बहुत ही मस्ती करते थे. आमिर इस बात से इम्प्रेस थे कि कटरीना शतरंज में माहिर हैं. यही नहीं दोनों फिल्म और फिल्ममेकिंग को लेकर अपनी जानकारी भी आपस में साझा करते थे. ऑफ स्क्रीन भी दोनों की शानदार इक्वेशन थी और यह उन्हें ऑन स्क्रीन भी नजर आएगा.' देखें यह जोड़ी कैसे स्क्रीन पर अपना असर छोड़ती है.

Advertisement
Advertisement