हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग पूरी कर चुकीं कटरीना कैफ ने सलमान खान के रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने के विवाद पर अपने विचार रखे हैं.
हाल ही में 'बार बार देखो' की रैप अप पार्टी के मौके पर जब कटरीना ने सलमान के रियो ओलंपिक एंबेसडर विवाद के बारे में पूछा गया तो कटरीना ने जवाब में कहा, 'सलमान की कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी है तो इसमें नई चीज क्या है?. ' कटरीना का इस बारे में कहना था कि सलमान के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं.
चिंकारा हिरण मामले और हिट एंड रन केस के बाद अब सलमान रियो ओलंपिक के एंबेसडर बनने के बाद इस नए विवाद में भंस गए हैं. दरअसल कई प्लेयर्स ने सलमान को रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने का विरोध किया है. लंदन ओलंपिक 2012 में कांसे पदक जीतने वाले भारतीय रेस्लर योगेशवर दत्त ने ट्वीट कर सलमान को एंबेसडर बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने ट्वीट किया,
Ambassador का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या. क्यूँ पागल बना रहे हो देश कि जनता को.😡 https://t.co/vtjb0XWdP8
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2016
योगेश्वर के अलावा जाने माने प्लेयर मिल्खा सिंह भी सलमान को एंबेसडर बनाए जाने की बात से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी स्पोर्ट्सपर्सन को चुना जाना चाहिए था. सलमान का कोई भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड नहीं है.
हालांकि सलमान के इंडस्ट्री फ्रैंड्स और उनके पिता ने सलमान के लिए स्टैंड लिया है. सलीम खान ने ट्वीट किया है, सलमान चाहे किसी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे लेकिन वह ए लेवल स्विमर, साइकलिस्ट और वेट लिफ्टर हैं.'
Salman khan may not have competed but is an A level swimmer cyclist and weight lifter
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 25, 2016