कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म फैंटम में बिना मेकअप के नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ड्रामा और एक्शन से भरपूर है. हाल ही फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में कटरीना कैफ को बिना मेकअप के देखा गया.
फिल्म के डायरेक्टर 'एक था टाइगर' फेम डायरेक्टर कबीर खान हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कबीर चाहते थे कि फिल्म में कटरीना का नेचुरल लुक नजर आए. इतना ही नहीं, फिल्म के कई सीन में कबीर खान ने कटरीना को बालों को भी संवारने से भी मना कर दिया. हालांकि फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि यह सीन की भी मांग थी कि कटरीना के बाल बिखरे हों और लुक साधारण नजर आए. देखें: फैंटम में कटरीना कैफ का लुक