scorecardresearch
 

रणबीर ने नहीं, इन्होंने जलाई कटरीना के लिए लकड़ियां...

अपनी आने फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई कटरीना कैफ को ठंड से बचाने के लिए किसी खास ने लकड़ियां जलाईं. कटरीना को ठंड से बचाने वाले रणबीर कपूर नहीं थे. आखिर किसने जलाईं कटरीना के लिए लकड़ियां?

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

अभिनेत्री कटरीना कैफ पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए गई हुईं थी और सर्दी के मौसम में कटरीना के लिए किसी खास ने ठण्ड से बचने के लिए लकड़ियां जलाईं, लेकिन वो रणबीर कपूर नहीं थें.

अकेली नहीं थीं कटरीना
दिल्ली में कटरीना अकेली नहीं थी, उनके साथ फिल्म के मुख्य कलाकार आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे और उन्होंने कटरीना के लिए लकड़ियों को जलाकर ठण्ड से बचाने की भरपूर कोशिश की.

आदित्य ने जलाया बोन फायर
आदित्य ने खुद लकड़ियों का इंतजाम किया और बोन फायर जलाया. इसके बाद दोनों एक्टर्स प्रमोशन के लिए निकल पड़े. इन तस्वीरों में आप दोनों एक्टर्स को आग से हाथ सकते हुए देख सकते हैं.

'लोधी गार्डन' में गाना लॉन्च
आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ ने दिल्ली के 'लोधी गार्डन' में अपनी फिल्म के गाने 'पश्मीना' का लॉन्च किया. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में फिल्म 'फितूर' 12 फरवरी, 2016 को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement