बॉलीवुड में सेलेब्स के एक दूसरे के साथ प्यार के चर्चे आम बात है. एक फिल्म अगर दो कलाकार साथ कर लेते हैं, तो अटकले लगने लगती हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में है. लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी भी जोड़ी है जिसने साथ में कोई फिल्म नहीं की है, जिसकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कभी नहीं देखी गई, लेकिन फिर भी उनके बीच प्यार की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जिनको लेकर लंबे समय से ऐसा कहा जा रहा है कि ये रिलेशनशिप में है.
विक्की-कटरीना कर रहे डेट?
इस बारे में खुद कभी कटरीना या विक्की ने खुलकर कुछ नहीं बोला है. अब जब कोरोना के चलते ये दोनों कलाकार भी अपने घर में कैद हैं, ऐसे समय में ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. पीएम मोदी ने जब से लॉकडाउन की घोषणा की थी, उसके बाद से दोनों कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की. एक तरफ कटरीना की झाड़ू और बर्तन धोते वीडियो वायरल रहीं तो वहीं दूसरी तरफ विक्की ने भी अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की.
हैरानी इस बात की है इस दौरान तीन दिन ऐसे भी रहे जब दोनों कटरीना और विक्की सोशल मीडिया से गायब रहे. दोनों ने कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की. अब वैसे तो ये ज्यादा बड़ी बात नहीं है लेकिन हैरानी इस बात की है कि विक्की और कटरीना दोनों समान तारीखों को सोशल मीडिया से गायब रहे.
विक्की-कटरीना ने बढ़ाया मदद का हाथ
सिर्फ यही नहीं, कटरीना ने जिस वक्त पीएम रिलीफ फंड में दान देने की घोषणा की, उसी वक्त विक्की ने सोशल मीडिया पर सहयोग देने की बात कही.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अब इतनी सारी चीजों का यूं साथ में होना सिर्फ आकस्मिक है या है कोई गहरा कनेक्शऩ, ये बताना तो मुश्किल है लेकिन दोनों विक्की और कटरीना के प्यार ने अटकलों के बाजार को गर्म रखा है.
करण जौहर का फैमिली संग हाई टी टाइम, वीडियो पर सेलेब्स ने किए कमेंट
11 दिन से एडमिट कनिका कपूर, 5 बार हुआ टेस्ट, फिर निकलीं कोरोना पॉजिटिव
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. फिल्म रिलीज कोरोना के चलते पोस्टपोन कर दी गई है. वही विक्की सरदार उधम सिंह और तख्त में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.