'बैंग बैंग' और 'जग्गा जासूस' में टोन्ड बॉडी में दिखेंगी कटरीना
कटरीना कैफ को आखिरी बार बड़े परदे पर धूम-3 में देखा गया था. इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म बैंग बैंग और जग्गा जासूस में व्यस्त हैं. खास यह कि इन दोनों फिल्मों के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर खासा ध्यान दिया है.
X
- नई दिल्ली,
- 28 मई 2014,
- (अपडेटेड 28 मई 2014, 9:27 PM IST)
कटरीना कैफ को आखिरी बार बड़े परदे पर धूम-3 में देखा गया था. इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म 'बैंग बैंग' और 'जग्गा जासूस' में व्यस्त हैं. खास यह कि इन दोनों फिल्मों के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर खासा ध्यान दिया है और टोन्ड करने के लिए काफी मशक्कत भी की है. 'बैंग बैंग' में उन्हें स्टंट करते हुए भी देखा जा सकेगा.
जग्गा जासूस की शूटिंग साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुकी है. टोन्ड बॉडी हासिल करने के लिए वे रजा के मागदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं. बैंग बैंग और जग्गा जासूस के लिए पिलेट्स का प्रशिक्षण उन्होंने यास्मीन कराचीवाला से लिया है.
यही नहीं, कटरीना के कंधे हैवी वर्कआउट के दरमियान जख्मी भी हो गए थे, डॉक्टर ने उन्हें कंधो पर जोर न डालने और लाइट वर्कआउट की सलाह दी थी. अगर दोनों ही फिल्मों की बात करें तो कटरीना का लुक इन दोनों फिल्मो में एक दूसरे से अलग होगा जो अभी ओपन नहीं किया गया है. कट्रीना फिलहाल साउथ अफ्रीका में शूटिंग कर रही हैं. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी लेकिन बिजी शेडूल के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाया.