scorecardresearch
 

भारत की सक्सेस के बाद एड मार्केट में बढ़ा कटरीना कैफ का रुतबा, 40 फीसदी ज्यादा मिल रही फीस

भारत में कुमुद रैना का ख़ूबसूरत किरदार निभाने के बाद एड मार्केट में कटरीना कैफ का रुतबा काफी बढ़ गया है. तमाम ब्रांड्स ने एक्ट्रेस को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अप्रोच किया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

कटरीना कैफ के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. भारत की सफलता के बाद एक्ट्रेस के लिए सबकुछ अच्छा जा रहा है. भारत में कुमुद रैना का ख़ूबसूरत किरदार निभाने के बाद एड मार्केट में कटरीना कैफ का रुतबा काफी बढ़ गया है. तमाम ब्रांड्स ने एक्ट्रेस को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अप्रोच किया है.

DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में एक्ट्रेस करीब दर्जनभर ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. एक्ट्रेस को छह और ब्रांड्स ने अपना एम्बेसडर बनने के लिए अप्रोच किया है. कटरीना के करीबी सोर्सेस के हवाले से रिपोर्ट का दावा है कि ये ब्रांड अलग अलग रेंज की हैं. इनमें ब्यूटी और फिटनेस से लेकर रियल स्टेट, टूरिज्म और कार्स के ब्रांड शामिल हैं.

View this post on Instagram

Work on you, for you. @reebokindia @reebokclassicindia #TarunVishwa

Advertisement

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इतना ही नहीं कटरीना को 40 परसेंट ज्यादा ब्रांड फीस भी ऑफर किया जा रहा है. सोर्स का कहना है कि एक्ट्रेस की ब्रांड वैल्यू बढ़िया है और वो सोशल मीडिया पर फास्टेट्स ग्रोइंग सेलिब्रिटी भी हैं.

कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो भारत के बाद एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अक्षय के साथ फिल्म के एक गाने को शूट किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा था कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सूर्यवंशी से लोगों को बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं.

Advertisement
Advertisement