scorecardresearch
 

सोशल मीडिया तक पहुंचा दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम जॉइन करते ही सनसनी मचा दी और कई स्टार्स ने उनको फॉलो भी किया. लेकिन दीपिका पादुकोण के साथ दूरियां अभी भी बनी हुई हैं...

Advertisement
X
कटरीना और दीपिका
कटरीना और दीपिका

Advertisement

कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया है. और देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स लाखों में पहुंच गए. इनमें बॉलीवुड के भी कई बड़े नाम हैं. लेकिन एक स्टार ने अभी तक कटरीना से दूरी बना रखी है.

बॉलीवुड की इस ब्यूटी का स्वागत करने वाले सबसे पहले सलमान खान थे. उन्होंने इंस्टा पर कैट का वेलकम टाइग्रेस शब्द के साथ किया. बता दें कि दोनों साथ में 'टाइगर जिंदा है' में जल्द ही नजर आएंगे. उसके बाद रणवीर सिंह और जब तक है जान की अपनी खूबसूरत कोस्टार के लिए शाहरुख खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

new beginnings ... coming from my happy place #helloinstagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


किसे फॉलो कर रही हैं कटरीना

वहीं कटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर फिलहाल 34 लोगों को फॉलो कर रही हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि इंडस्ट्री में उनकी दोस्ती किससे है. अब तक जग्गा जासूस की यह अभिनेत्री आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अर्पिता खान शर्मा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, रितिक रोशन, कबीर खान को फॉलो कर रही है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी शामिल हैं.

 

Advertisement

 

Finding inner peace ... (and information) whilst getting ready #multitasking #onlyanhourlate

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


लेकिन इनसे दूर क्यों हैं कटरीना

यह भी नोट किया जा रहा है कि कैटरीना अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की फैमिली के लोगों को भी फॉलो कर रही हैं. लेकिन एक नाम से कैट ने अभी भी दूरी बना रखी है और ये हैं दीपिका पादुकोण . लगता है कि रणबीर कपूर को लेकर दोनों की फाइट अभी भी जारी हैं. बता दें कि रणबीर और दीपिका के ब्रेकअप की वजह कटरीना कैफ मानी जाती हैं. तभी से कटरीना और दीपिका में कोल्ड वॉर जारी है. पार्टीज में भी ये अक्सर एक दूसरे को इग्नोर ही करती हैं.

अब देखते हैं कि क्या आने वाले वक्त में कटरीना और दीपिका अपनी ये नाराजगी भुलाकर क्या साथ में कोई फोटो शेयर करती हैं!

Live TV

Advertisement
Advertisement