अकसर चेस गेम के लिए अपनी पसंद जाहिर करने वाले एक्टर आमिर खान को उनका सपना सच करने का मौका मिल ही गया.
आमिर खान को पूर्व विश्वविजेता चेस ग्रेंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के साथ इस गेम को खेलने का मौका मिला. आमिर खान और ग्रेंडमास्टर विश्वानाथन आंनद ने 'महाराष्ट्र चेस लीग' के तीसरे सत्र में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने इस खेल का एक राउंड भी खेला.
आमिर ने इस खेल के बारे में एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनके हिसाब से बॉलीवुड में कटरीना कैफ , परेश रावल और निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवारिकर बहुत अच्छा शतरंज खेलते हैं. आमिर खान अपनी फिल्म धूम 3 के सेट पर भी अकसर कटरीना कैफ के साथ चेस खेला करते थे. इसके अलावा आमिर कई बार बेहतरीन एक्टर परेश रावल के साथ भी शतरंज खेलते रहते हैं. आमिर खान ने यह भी बताया कि बचपन में वह अपनी दादी के साथ शतरंज का खेल खेला करते थे. आमिर के मुताबिक क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए यह खेल सबसे उम्दा खेल है.