बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद भी अक्षय कुमार रेस्ट के मूड में नहीं हैं. वे लगातार काम कर रहे हैं और इस साल भी उनकी तीन से चार फिल्में रिलीज हो सकती है. इनमें रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की काफी चर्चा है. रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार पहली बार काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म के साथ अक्षय-कटरीना की सुपरहिट जोड़ी भी लंबे समय बाद साथ नजर आएंगी. अक्षय और कटरीना की पुरानी बॉन्डिंग हैं और दोनों एक दूसरे के साथ काफी मस्ती भी करते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब अक्षय ने कटरीना की झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
अक्षय ने हाल ही में बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना को झाडू़ लगाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय ने वीडियो में कटरीना से ये भी पूछा कि वे आखिर कर क्या रही हैं? जिस पर कटरीना ने कहा 'साफ-सफाई'. इसके बाद वे अक्षय को झाड़ू से फनी अंदाज में मारती भी हैं. वही अक्षय कटरीना को स्वच्छ भारत का ब्रैंड न्यू एंबेसेडर घोषित करते हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर स्वच्छ भारत अभियान की ब्रैंड न्यू एंबेसेडर को देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
Spotted : The newest #SwachhBharat brand ambassador on the sets of #Sooryavanshi 😬 @katrinakaif #BTS
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है सूर्यवंशी
बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. साल 2011 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सिंघम में रिलीज हुई थी. साल 2014 में इसके बाद सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी ने अपनी इस फ्रेंचाइजी का दायरा बढ़ाने का फैसला किया था और साल 2018 में फिल्म सिंबा में नए कलाकारों की एंट्री हुई थी.
View this post on Instagram
इस फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. बता दें कि सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे. कुछ ही समय पहले घोषणा हुई थी कि सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ की भी एंट्री हुई है. इस फिल्म में कटरीना और अक्षय लंबे समय बाद काम कर रहे हैं. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होने जा रही है.