scorecardresearch
 

साफ-सफाई करतीं कटरीना ने अक्षय को भी लगा दी झाड़ू, वीडियो वायरल

अक्षय ने हाल ही में बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना को झाडू़ लगाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय ने वीडियो में कटरीना से ये भी पूछा कि वे आखिर कर क्या रही हैं? जिस पर कटरीना ने कहा 'साफ-सफाई'.

Advertisement
X
कटरीना कैफ सोर्स इंस्टाग्राम
कटरीना कैफ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद भी अक्षय कुमार रेस्ट के मूड में नहीं हैं. वे लगातार काम कर रहे हैं और इस साल भी उनकी तीन से चार फिल्में रिलीज हो सकती है. इनमें रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की काफी चर्चा है. रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार पहली बार काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म के साथ अक्षय-कटरीना की सुपरहिट जोड़ी भी लंबे समय बाद साथ नजर आएंगी. अक्षय और कटरीना की पुरानी बॉन्डिंग हैं और दोनों एक दूसरे के साथ काफी मस्ती भी करते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब अक्षय ने कटरीना की झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

अक्षय ने हाल ही में बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना को झाडू़ लगाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय ने वीडियो में कटरीना से ये भी पूछा कि वे आखिर कर क्या रही हैं? जिस पर कटरीना ने कहा 'साफ-सफाई'. इसके बाद वे अक्षय को झाड़ू से फनी अंदाज में मारती भी हैं.  वही अक्षय कटरीना को स्वच्छ भारत का ब्रैंड न्यू एंबेसेडर घोषित करते हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर स्वच्छ भारत अभियान की ब्रैंड न्यू एंबेसेडर को देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Spotted : The newest #SwachhBharat brand ambassador on the sets of #Sooryavanshi 😬 @katrinakaif #BTS

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है सूर्यवंशी

बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. साल 2011 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सिंघम में रिलीज हुई थी. साल 2014 में इसके बाद सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी ने अपनी इस फ्रेंचाइजी का दायरा बढ़ाने का फैसला किया था और साल 2018 में फिल्म सिंबा में नए कलाकारों की एंट्री हुई थी.

View this post on Instagram

Been reading all your comments on the #FilhallTeaser and so many of you said it reminded you’ll of Namastey London. Coincidentally, I was shooting with our very own Jazz aka @katrinakaif today for #Sooryavanshi and we have a little surprise for you all 🎁

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इस फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. बता दें कि सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे. कुछ ही समय पहले घोषणा हुई थी कि सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ की भी एंट्री हुई है. इस फिल्म में कटरीना और अक्षय लंबे समय बाद काम कर रहे हैं. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement