scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने की आलिया भट्ट के डांस की तारीफ, लिखा स्पेशल मैसेज

करण जौहर की फिल्म कलंक का पहला गाना रिलीज हो गया. गाने में आलिया भट्ट ने अपने डांसिंग स्किल दिखाए. कटरीना कैफ ने भी आलिया भट्ट के डांस की तारीफ की है. आलिया ने कटरीना की तारीफ़ का जवाब भी दिया है. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट और कटरीना कैफ
आलिया भट्ट और कटरीना कैफ

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' सोमवार को रिलीज हो गया. गाने में आलिया भट्ट ने अपने जबरदस्त डांसिंग मूव्स दिखाए. उन्होंने कथक डांस प्रस्तुत किया. सॉन्ग में माधुरी दीक्षित भी हैं. गाने में माधुरी और आलिया की जुगलबंदी देखने को मिली. गाने को ठीक- ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. कटरीना कैफ ने भी आलिया भट्ट के डांस की तारीफ की है.

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया के लिए खास मैसेज लिखा. उन्होंने आलिया के डांस को सराहा. उन्होंने लिखा- 'Well done ali'. उन्होंने कहा कि आलिया आपने कितना खूबसूरत डांस किया. वहीं, आलिया ने भी कटरीना के मैसेज का रिप्लाई किया. आलिया भट्ट ने लिखा- आपको अंदाजा नहीं है कि आपका अप्रूवल मेरे लिए कितना मायने रखता है. Love you katyyyy.

View this post on Instagram

Advertisement

And it’s here.. Full link in bio. #gharmorepardesiya 💃💃💃💃💃

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

जब से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में आई हैं तब से कटरीना और आलिया की दोस्ती को लेकर कई बातें कही जा चुकी हैं. हालांकि, इसका आलिया और कटरीना की दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. दोनों एक्ट्रेस स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. बता दें कि आलिया से पहले रणबीर-कटरीना के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और ब्रेकअप हो गया.

फिल्म कलंक की बात करे तो मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है. 17 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी. कलंक में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारें हैं. अभिषेक वर्मन ने फिल्म का निर्देशन किया है. करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

कटरीना से डांस की तारीफ़ मिलने के बाद आलिया भट्ट चाहेंगी कि दर्शक भी कलंक में उनके काम को सराहना दें.

Advertisement
Advertisement