सलमान खान ने अपने 27 दिसंबर को 53 साल के हो गए. उन्होंने अपने बर्थडे पर पनवेल में एक बड़ी पार्टी दी. बुधवार रात हुई इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स और खान फैमिली के सदस्य पहुंचे. इनमें सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वेंतूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ भी पहुंचीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक-दूसरे से नजर मिलाने से बचती रहीं. दोनों के रिश्तों में मन-मुटाव नजर आया.
पिछले साल न्यूयॉर्क में आइफा अवॉर्ड के दौरान कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी सलमान खान ने आयोजित की थी. इस मौके पर यूलिया ने उन्हें पूरी गर्मजोशी के साथ विश किया था, लेकिन इस पार्टी में दोनों के रिश्ते बदले बदले नजर आए. दोनों के बीच न सिर्फ कोल्ड वॉर दिखा, बल्कि पर्याप्त दूरी भी बनाए रखी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
He s rid of thoughts & words of other people ; has his own language. Happy birthday @beingsalmankhan ; am a fangirl for life ❤️ ! Wish you all the happiness & love you bring into everybody’s lives
Also laughter & food were d main ingredients of d eve amongst lots of dancing 👩🏻 pic.twitter.com/vf37oTw13n
— Mouni Roy (@Roymouni) December 26, 2018
View this post on Instagram
Advertisement
एक न्यूज पोर्टल ने पार्टी में शामिल गेस्ट के हवाले से बताया है- यूलिया सलमान की दोस्त बीना काक और श्वेता रोहिरा के साथ नजर आईं, वहीं कटरीना सलमान की फैमिली के नजदीक थीं. वे पूरे समय सलमान की बहन अलविरा और अर्पिता शर्मा के साथ रहीं. बताया गया कि कटरीना वहां नहीं रहीं, जहां यूलिया थीं. दोनों के बीच टसल साफ देखने को मिली.
Salman Khan Birthday: दबंग खान की पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्स
पार्टी में सलमान ने आहिल को गोद में लेकर केक काटा. एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पार्टी में मौनी राय, सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, संजय लीला भंसाली, जिमी शेरगिल, महेश मांगरेकर, सोहेल खान, अरबाज, डिनो मोरिया, कृति सेनन, अमृता अरोड़ा और सूरज पंचोली शामिल हुए.