scorecardresearch
 

मलाइका के बेटे को पसंद है कैटरीना कैफ

सलमान खान और उनके भतीजे अरहान की पसंद खूब मिलती है. मलाइका अरोड़ा और अरबाज के बेटे अरहान को सलमान की महिला मित्र कैटरीना कैफ पसंद है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

सलमान खान और उनके भतीजे अरहान की पसंद खूब मिलती है. मलाइका अरोड़ा और अरबाज के बेटे अरहान को सलमान की महिला मित्र कैटरीना कैफ पसंद है.

मलाइका ने बताया कि मेरा बेटा अरहान कैटरीना को बहुत पसंद करता है. जब भी अरहान कैटरीना के साथ होता है, वह हम सभी को भूल जाता है. हमारे घर में मजाक में सब यह कहते हैं कि अरहान को कैटरीना से प्‍यार हो गया है. कैटरीना भी अरहान से बेहद प्‍यार करती है. वह हमारे यहां आती है तो हमेशा अरहान के बारे में पूछती है. कैटरीना कैफ के बाद अरहान की पसंद करीना कपूर है.

कभी एमटीवी की मशहूर वीजे और छैंया-छैंया जैसे गाने में अपने नृत्‍य से लोगों का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा कहती हैं कि जब मैं और अरबाज हालीवुड में करीना से मिलने गए थे, तो वह देखकर हैरान रह गई कि खाने-पीने के मामले में नानुकुर कर उन्हें परेशान करने वाले अरहान ने बड़े इत्मीनान से वहीं खाना खाया, जो करीना ने आर्डर किया था और वह भी उनसे नजरें हटाए बगैर.

Advertisement
Advertisement