scorecardresearch
 

कटरीना कैफ यंग जेनरेशन के साथ काम करने में ले रही हैं दिलचस्पी

कटरीना के बारे में पहले कहा जाता था कि वो स्थापित कलाकारों के साथ ही काम करना पसंद करती हैं. लेकिन 'फितूर', 'बार-बार देखो' में यंग एक्टर्स के साथ काम करने का फैसला लेकर उन्होंने सबको बता दिया कि वो यंग एक्टर्स के साथ काम करने के लिए भी तैयार हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

कटरीना कैफ आजकल नए अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपना मेकओवर किया है बल्कि वो अपने करियर को भी नया शेप दे रही हैं.

'फितूर' के बाद कटरीना के करियर में आ रहा बदलाव साफ नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि कटरीना अब यंग एक्टर्स के साथ काम करने में कंफर्टेबल नजर आ रही हैं. 'बार-बार देखो' में उनका फ्रेश लुक इसी ओर इशारा करता है कि उन्होंने अपने लुक पर काफी मेहनत की है.

फिल्म में सिद्धार्श और कटरीना की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. हाल ही में सिद्धार्थ ने कटरीना के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि सिद्धार्थ को कटरीना के साथ काम कर के कितना मजा आया.

कटरीना के बारे में पहले कहा जाता था कि उन्हें स्थापित कलाकारों के साथ काम करना ही पसंद है, लेकिन ये बात अब गलत साबित हो रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की केट आने वाली फिल्मों मे किन एक्टर्स के साथ जोड़ी बनाती हैं.

Advertisement

 

 

#JaiAndDiyaLove my girl my best friend #baarbaardekho

A photo posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

 

Get hooked on to #JaiAndDiyaLove #baarbaardekho #katrinakaif coming 9th Sep

A photo posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

 

She's such a pain in the ass but I love her #jaianddiyalove #baarbaardekho coming 9th Sep

A photo posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

बता दें कि उनकी फिल्म 'बार-बार देखो' 9 सितम्बर को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement