कटरीना कैफ का न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में स्टैच्यू लगाया गया है. अब इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया है.
मैडम तुसाद न्यूयॉर्क के टि्वटर पेज पर इसकी जानकारी व फोटो शेयर की गई है. कटरीना कैफ इस स्टैच्यू में डांस करती दिख रही हैं. उनके पास में अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू भी लगा हुआ है. इस स्टैचू में वे गोल्डन ,सफेद, सिल्वर रंग का लहंगा पहनी हुई हैं.
कटरीना कैफ को अपनी शादी में नहीं बुलाएंगी दीपिका पादुकोण
इस स्टैचू को चार महीने में 20 कलाकारों ने तैयार किया है. स्टैचू की कीमत 150,000 डॉलर यानी 96 लाख रुपए है. बता दें, जब कटरीना से उनकी स्टैचू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, मुझे ये स्टैचू बहुत पसंद आई. यह बिल्कुल मेरी जैसी दिख रही हैं.'
We kicked off our Bollywood experience with a BASH! Time for YOU to immerse yourself in this festive cinematic experience today! #MTCelebratesBollywood #nycwax #Timessquare #Famousfun https://t.co/B34PMjT2vf pic.twitter.com/cV9nusTyn1
— Madame Tussauds NY (@nycwax) April 10, 2018
मैडम तुसाद म्यूजियम में जेनिफर एनिस्टन, टेलर स्विफ्ट, एंजेलिना जोली, लियोनार्डो डिकेप्रियो, लियोनल मैसी, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्र्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान इत्यादि.
कटरीना की कॉपी है उनकी छोटी बहन, पहली बार दीदी संग मैगजीन कवर पर
बता दें, कटरीना आजकल जीरो फिल्म में काफी व्यस्त है जिसके डायरेक्टर आनंद एल राय है. इस फिल्म में कटरीना के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा होंगे. कटरीना की अगली प्रोजेक्ट ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान है जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख होगी.