scorecardresearch
 

आमिर की फिल्म के लिए हवा में डांस करती दिखीं कटरीना, वीडियो आया सामने

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी  के बाद कटरीना इन दिनों आमिर खान की फिल्म  'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
X
प्रभु देवा, आमिर खान, कटरीना
प्रभु देवा, आमिर खान, कटरीना

Advertisement

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी  के बाद कटरीना इन दिनों आमिर खान की फिल्म  'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं.

इस फिल्म के लिए कटरीना काफी मेहनत कर रहीं हैं. इस बात का अंदाजा हाल ही में सोशल मीडिया पर आए कई वीडियो से लगाया जा सकता है. कटरीना ने अपने इंटस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैप्शन लिखा है रिवांड एंड रिपीट. वहीं कटरीना के फैन पेज से शेयर किए गए वीडियो में हवा में डांस मूव करते हुए कटरीना को देखा जा सकता है. ये डांस मूव बेहद मुश्किल हैं, इन्हें पूरी परफेक्शन के साथ कटरीना करते हुए नजर आ रहीं हैं.

Rewind and repeat ..... #thugslife 🌟💃🦄

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

Advertisement

आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म में कटरीना कैफ ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है. फोटो में वो मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और आमिर खान के साथ डांस सीखती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म में आमिर, अमिताभ के साथ ही कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स कर रही है. ये फिल्म दीवाली 2018 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement