बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ को चौथी बार विश्व की सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुना गया है. कटरीना को लंदन में एक साप्ताहिक पत्रिका द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार इस खिताब से नवाजा गया है. कटरीना ने प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी को करीबी मुकाबले में मात दी.
कटरीना ने एशिया की टॉप 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में पहला स्थान हासिल किया, जबकि प्रियंका दूसरे, दृष्टि तीसरे तथा दीपिका चौथे स्थान पर रहीं. कटरीना की अगामी फिल्म 'धूम-3' जल्द रिलीज होने वाली है.
कैटरीना ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह रिकॉर्ड है, लेकिन ऐसा सुनना काफी आनंददायक रहा. निर्णायक मंडल के प्रमुख और पत्रिका के संपादक असजाद नजीर ने कहा कि यह करीबी मुकाबला था.
2013 की सूची का सबसे बड़ा आश्चर्य भारत की टेलीविजन अभिनेत्रियों का दबदबा है. दृष्टि शीर्ष तीन में शामिल होने वाली पहली टीवी अभिनेत्री हैं, जबकि उनकी सहेली सान्या ईरानी ने पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाते हुए छठा स्थान हासिल किया.
सूची में जगह बनाने वाली अन्य भारतीय टीवी कलाकार निया शर्मा (11वां स्थान), जेनिफर विंग्टे (15वां), आशा नेगी (18वां), क्रिस्टल डिसूजा (19वां) और रूबीना दिलेक (26वां स्थान) हैं. नई एंट्री 'आशिकी 2' की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने 12 वां स्थान हासिल किया.
माधुरी दीक्षित (23) और श्रीदेवी (40) ने भी सूची में स्थान हासिल किया. इसके अलावा सोनम कपूर (05), परिनीति चोपड़ा (14), सोफी चौधरी (21), मेहरीन सैयद (22), सुनिधि चौहान (28), अंकिता लोखांडे (29), हीना खान (31) और श्रेया घोषाल (43) ने भी सूची में जगह बनाई.