कटरीना और रणबीर की शादी को लेकर मीडिया में कई बार खयाली पुलाव पकाए गए, पर इस बार खुद कटरीना ने शादी की बात से इनकार करके सारी उड़ती अफवाहों के पंख काट दिए.
कटरीना और रणबीर लौटे रोमैंटिक छुट्टियों से
कटरीना कैफ
और रणबीर कपूर हाल ही में प्राग की रोमैंटिक छुट्टियां बिताकर लौटे पर अभी शादी की शहनाईयां दूर-दूर तक नहीं सुनायी दे
रहीं.
कटरीना ने किया इंकार
फैंटम के ट्रेलर लॉन्च में कटरीना ने प्रेस से बातचीत में कहा कि मैं रणबीर के साथ
इंगेज नहीं हूं और न ही कोई शादी का प्लान है. जबकि रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में शादी की बात की थी.