scorecardresearch
 

ईद पर बड़ा क्लैश: 2019 में साथ, 2020 में सलमान खान के सामने होंगी कटरीना कैफ

सलमान खान हमेशा से ही ईद पर फिल्में रिलीज करते आए हैं. साल 2020 में भी उनकी फिल्म इंशाअल्लाह रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी क्लैश हो रही है.इस क्लैश पर कटरीना कैफ ने क्या कहा, आइए जानते हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

बॉलीवुड में फिल्मों का क्लैश होना कोई नई बात नहीं है. बड़े सितारों की फिल्में अक्सर क्लैश होती रहती हैं. अधिकतर त्योहारों के दौरान ऐसा देखने को मिलता है. साल 2019 में ईद पर सलमान खान की भारत रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान और कटरीना कैफ साथ काम कर रहे हैं. मगर साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर दोनों का आमना सामना भी होगा.

भाईजान हमेशा से ही ईद पर फिल्में रिलीज करते आए हैं. साल 2020 में भी उनकी फिल्म इंशाअल्लाह रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी क्लैश हो रही है. कटरीना ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कटरीना ने DNA से कहा, ''सलमान, अक्षय को पसंद करते हैं. साथ ही रोहित को भी. मेरे काम को लेकर वे हमेशा काफी सपोर्टिव रहते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि वे सूर्यवंशी के साथ क्लैश के बारे में नहीं सोचेंगे.''

Advertisement

सलमान संग अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में कटरीना कैफ ने कहा- ''मुझे ऐसा लगता है कि ऑडियंस सलमान खान और मुझसे काफी उम्मीद रखते हैं. हम दोनों को लोगों से इतना प्यार और सपोर्ट मिला कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अच्छी फिल्में बनाएं.''

View this post on Instagram

Jitne safed baal mere sar aur dhaadi mein hain, usse kahin zyada rangeen meri zindagi rahi hain! #Bharat @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit #ReelLifeProduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान और कटरीना कैफ कई सारी फिल्मों में साथ काम करते नजर आ चुके हैं. एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. सलमान की इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

बता दें कि जहां एक तरफ सलमान और आलिया भट्ट इंशाअल्लाह में काम करते दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ लंबे वक्त बाद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी.

Advertisement
Advertisement