scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने किया ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से किनारा, कहा- मेरी फिल्म नहीं थी

विजय कृष्ण आचार्य की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 2018 की बड़ी फिल्म थी. हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. कटरीना कैफ भी इस फिल्म का हिस्सा थी. फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी आमिर खान ले चुके हैं. लेकिन, अब कटरीना कैफ का बयान आया है. उन्होंने कहा- यह मेरी फिल्म थी ही नहीं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

साल 2018 आमिर खान और शाहरुख खान के लिए अच्छा नहीं रहा. दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई. कटरीना कैफ ने दोनों ही फिल्मों में काम किया था. लेकिन, अब उन्होंने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की असफलता से खुद को किनारे कर लिया है. एक इंटरव्यू में कटरीना ने कहा कि फिल्म में मैंने जो भी काम किया है उसकी मैं ईमानदारी से जिम्मेदारी लेती हूं. लेकिन, यह मेरी फिल्म नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में मेरे दो गाने और कुछ सीन थे, मैं फिल्म का बड़ा हिस्सा नहीं थी. इसलिए मुझे इस फिल्म के लिए इतना भावात्मक होने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने आगे कहा- ''मुझे आमिर खान और आदित्य चोपड़ा के लिए बहुत बुरा लगा क्योंकि वे मेरे अच्छे दोस्त है. मुझे पता है कि वह फिल्म को लेकर कितने सीरियस थे. विजय कृष्ण आचार्य भी मेरे प्रिय दोस्त हैं. हमने सब कुछ ठीक किया था. लेकिन, पता नहीं सब गलत क्यों हो गया.'' हालांकि जीरो फिल्म में कटरीना का बड़ा किरदार था. उन्होंने फिल्म में एक एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था जो शराब पीने की आदी है और अपनी लाइफ को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है. उनके परफॉर्मेंस को लेकर क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप हो गई.  

Advertisement

View this post on Instagram

Fashion forecast 2019 💃💃who else has packing anxiety ?? It just goes all wrong 🙄

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Working with @boscomartis is always like coming home for me, him and his team are like family for me, I'll never forget how much during "Zara Zara" song from race he pushed me so much he really wanted me to be good, learning to do waves against a wall. 😏😇 In this song Anand rai and boski just really wanted it to be about the joy of dance, dancing for yourself 💃💃 #husnparcham Video - @kibbootzfilms

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

When Bosco gets up to show a move he means business 😉with the vocal stylings of @thegulnaazkhan💕

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना कैफ इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में बिजी हैं. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. यह इस साल ईद पर रिलीज होगी. भारत कोरियन फिल्म ओड टु माई फादर की ऑफिशियल रीमेक है.

Advertisement
Advertisement