scorecardresearch
 

दीप‍िका पादुकोण की इस फिल्म को करना चाहती हैं कटरीना कैफ

कटरीना कैफ ने बताया कि मैंने जीरो में बब‍िता कुमारी का एक छोटा सा रोल न‍िभाया था. ये कोई पावरफुल रोल नहीं था. अगर मुझे दीप‍िका पादुकोण के न‍िभाए जाने वाले छपाक जैसे रोल ऑफर हों तो बेशक मैं उसे करना चाहती हूं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-दीप‍िका पादुकोण
कटरीना कैफ-दीप‍िका पादुकोण

Advertisement

कटरीना कैफ इन द‍िनों भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में एक बार फिर कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आने वाली है. भारत में कटरीना कैफ, कुमुध नाम की एक लड़की का किरदार न‍िभा रही हैं. कटरीना ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में भारत में न‍िभाए अपने किरदार के बारे में बातचीत की. साथ ही कटरीना ने बताया कि वो दीप‍िका पादुकोण का न‍िभाया एक खास रोल करना चाहती हैं.

कटरीना कैफ ने बताया कि मैंने जीरो में बब‍िता कुमारी का एक छोटा सा रोल न‍िभाया था. ये कोई पावरफुल रोल नहीं था. भारत में न‍िभाया कुमुध का किरदार बहुत पावरफुल है. अगर मुझे दीप‍िका पादुकोण के न‍िभाए जाने वाले छपाक जैसे रोल ऑफर हों तो बेशक मैं उसे करना चाहती हूं.

View this post on Instagram

Advertisement

#feetupwiththestars @anaitashroffadajania 🦋💕🌟

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बता दें कि कटरीना कैफ ज‍िस रोल की बात कर रही हैं, वो फिल्म है छपाक. इस फिल्म में दीप‍िका पादुकोण एस‍िड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका न‍िभा रही हैं. इस कहानी को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म का प्रोड्क्शन खुद दीप‍िका पादुकोण कर रही हैं. दीप‍िका पादुकोण ने बीते द‍िनों इस फिल्म के द‍िल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है.

बता दें कि कटरीना कैफ-सलमान खान की भारत, साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement