scorecardresearch
 

चार साल बाद एक बार फिर स्‍क्रीन पर शाहरुख और कटरीना दिखेंगे साथ

फिल्‍म 'जब तक है जान' के बाद एक बार फिर शाहरुख और कटरीना स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस बार निर्देशक आनंद राय की फिल्म 'बंधुआ' में नजर साथ दिखेंगे.

Advertisement
X
शाहरुख और कटरीना
शाहरुख और कटरीना

Advertisement

पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि निर्देशक आनंद राय की फिल्म में शाहरुख खान की हीरोइन कौन होगी. कई एक्‍ट्रेसेस के नाम सामने आए, आखिरकार कटरीना के नाम पर मोहर लग गई है.

ऐसी खबरें भी थी कि आनंद राय की पहली पसंद कंगना ही थीं जिनके साथ उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' और इसका सीक्वल भी किया था लेकिन कंगना अपने रोल के अलावा फिल्म के और डिपार्टमेंट में भी दखलअंदाजी करती हैं और यही कारण बना कटरीना को इस फिल्‍म में कास्ट करना पड़ा.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शाहरुख स्‍टारर इस फिल्म का नाम 'बंधुआ' होगा . फिल्म में शाहरुख बौने के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी को लेकर आनंद का कहना है कि इसमें सिर्फ बौने की ही कहानी नहीं है बल्कि यह स्त्री-पुरुष के संबंध को भी दिखाती है. आनंद द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2018 में रिलीज होगी .

Advertisement

शाहरुख फिलहाल इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और जल्द ही आनंद की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement
Advertisement