scorecardresearch
 

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' का हिस्सा नहीं होंगी कटरीना

पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें थीं कि कटरीना 'ट्यूबलाइट' में सलमान के साथ नजर आएंगी. लेकिन अब खबर है कि कटरीना इसका हिस्सा नहीं होंगी.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और सलमान खान
कटरीना कैफ और सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का हिस्सा नहीं होंगी. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान लीड रोल निभा रहे हैं.

ऐसी अटकलें थीं कि कटरीना 'ट्यूबलाइट' में सलमान के साथ नजर आएंगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है, कटरीना इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इसमें कोई और होगा. हमने अभी किसी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं किया है.

'ट्यूबलाइट' तीसरी फिल्म होगी जिसे कबीर खान सलमान को लेकर बनाने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों की जोड़ी ने 2012 में 'एक था टाइगर' और पिछले साल 'बजरंगी भाईजान' में कमाल दिखाया था. सूत्रों के अनुसार कबीर की इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के आखिर में लद्दाख में शुरू होगी. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement