कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस दौरान अपनी कई तरह की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस कटरीना कैफ तो लगातार इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट कर ही रही हैं. उन्होंने पहले गिटार बजाते हुए वीडियो शेयर किया था.
कटरीना इससे पहले भी लॉकडाउन के चलते बर्तन धोते हुए नजर आई थीं. उनका एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे खाना बनाने की तैयारियां करती दिख रही थीं. इसके अलावा उनके फिटनेस वीडियो भी फैंस के बीच चर्चा बटोरते हैं. अब उनका एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है.
कटरीना की ये तस्वीर साल 2011 में आई फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन के सेट की है. इस फिल्म में उनके साथ इमरान खान लीड भूमिका में नजर आए थे. माना जा रहा है कि ये तस्वीर 'इश्क रिस्क' गाने की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई थी. इस तस्वीर में कटरीना अनारकली के अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस सॉन्ग के दौरान भी इस आउटफिट को पहना था. अंगूर के साथ सनग्लासेस लगाए कटरीना की इस तस्वीर के बैकग्राउंड में ताजमहल को भी देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
कोरोना के चलते कटरीना की फिल्म की रिलीज पोस्टपोन
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ ही कटरीना पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने जा रही हैं. हालांकि कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. कटरीना ने इससे पहले कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम केअर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में भी डोनेट किया था और वे लगातार सोशल मीडिया पोस्ट्स के सहारे फैंस को कोरोना खतरे के प्रति आगाह भी करती आई हैं.