scorecardresearch
 

टाइगर जिंदा है के सेट पर कटरीना ने खेला क्रिकेट, देखें VIDEO

कटरीना कैफ आजकल अबू धाबी में सलमान खान संग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रही हैं. सेट पर कटरीना ने अपनी टीम के साथ क्रिकेट भी खेला. देखें VIDEO...

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

कटरीना कैफ आजकल अबू धाबी में सलमान खान संग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रही हैं. सेट पर कटरीना ने अपनी टीम के साथ क्रिकेट भी खेला.

शूटिंग के साथ-साथ सेट पर मस्ती भी होती रहती है. कुछ फ्री टाइम मिलते ही कटरीना भी क्रिकेट खेलने लगीं. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

 

My own cricket team ( just hear the fake appreciation for my "shots" .....) Surfing done , volleyball done ..... cricket ? Work in practice 😄 #whathappensbehindthescenes #tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

कटरीना ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- मेरी अपनी क्रिकेट टीम (शॉट्स के लिए झूठी प्रशंसा भी सुनिए) सरफिंग हो गया, वॉलीबॉल भी खेल लिया... क्रिकेट? चल रहा है.

Advertisement

सलमान खान संग लंच पर गईं कटरीना कैफ , देखें PHOTO

इसके पहले कटरीना, सलमान और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर लंच करने रेस्टोरेंट करने गए थे. अली ने वो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

 

#day#off#lunch #team @tigerzindahai @katrinakaif over orders again 😉

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

 

आपको बता दें कि कटरीना ने कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम ज्वांइन किया था. उसके बाद से वो इस प्लटेफॉर्म पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है.

शूट हो रहा है टाइगर जिंदा है का क्लाइमेक्स, एक्शन मोड में सलमान-कटरीना

'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग पहले ऑस्ट्रिया में हुई थी. फिलहाल अबू धाबी में फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के लिए मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement