scorecardresearch
 

ब्लू बिकिनी पहन मैक्सिको में हॉलीडे मना रहीं कटरीना कैफ, अर्जुन कपूर ने कही ये बात

कटरीना ने सोशल मीडिया अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है.  इस फोटो में कटरीना ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों मैक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं. कटरीना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में कटरीना ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो को उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ साझा किया है.

तस्वीर में कटरीना के बैकग्राउंड में समंदर नजर आ रहा है और वह कैमरे की तरफ देख रही हैं. तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. श्वेता बच्चन से लेकर स्टाइलिश अनीता श्रॉफ अदजानिया जैसे सेलिब्रिटीज ने फोटो के कमेंट में हर्ट इमोजी बनाया है. इस बीच अर्जुन कपूर की भी नजर कैटरीना की इस तस्वीर पर पड़ी जिसमें वह एक लकड़ी के खंभे के बिल्कुल सामने नजर आ रही हैं. अर्जुन ने इस पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ''देखो आप कहां जा रही हो उम्मीद है कि पोज देते वक्त आप खम्भे से नहीं टकराई होंगी. इस पर कटरीना ने भी मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं ध्यान रखूंगी."

Advertisement

View this post on Instagram

💙💚💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

“Run when you can, walk if you have to, crawl if you must; just never give up."

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इसके अलावा कटरीना कई फैन्स ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, ''आइ एम इन लव विद शेप ऑफ यू.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''बेहद ही खूबसूरत जलपरी क्वीन आपको ढेर सारा प्यार.'' बता दें कि कटरीना का 16 जुलाई को बर्थडे है. कुछ दिन पहले कटरीना ने अपने जन्मदिन का प्लान बताया था. IANS के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया था कि वे कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अपने दोस्तों और बहनों के साथ किसी अच्छी जगह जाएंगी और बस एंजॉय करेंगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट की गई हैं. इसके अलावा टाइगर 3 में भी कटरीना नजर आ सकती हैं. वहीं जून में रिलीज हुई भारत में कटरीना के रोल की सराहना की गई थी. फिल्म में कटरीना का सिंपल लुक और घुंघराले बाल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement