scorecardresearch
 

सलमान खान की फिटनेस पर कटरीना कैफ ने दिया रिएक्शन, कही ये बात

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. उनका शेड्यूल कितना भी टाइट क्यों न हो वह अपने वर्कआउट से कभी भी समझौता नहीं करते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. उनका शेड्यूल कितना भी टाइट क्यों न हो वह अपने वर्कआउट से कभी भी समझौता नहीं करते हैं. हाल ही में सलमान जिम में वर्कआउट करते हुए लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सलमान के इन पोस्ट को लेकर जब कटरीना ने सवाल किया गया तो उन्होंने सलमान को फिटनेस आइकॉन बताया.

टाइम्स नाऊ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने सलमान की तारीफ की और कहा कि वह फिटनेस के मामले में सलमान खान से प्रेरणा लेती हैं. इसके अलावा कटरीना ने बताया सलमान बहुत ही मेहनती है और वर्कआउट को हमेशा सीरियस लेते हैं.

View this post on Instagram

Agar dikhana hai, beat karna hai, maarna hai, toh mehnat kar ke apna level badha ke kaam se maaro... nothing better than working hard...

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

In splits .. ha ha ha ha

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

It’s not only about being strong but being flexible too . . Being strong equipment now installed in over 100 gyms in last 2 months @beingstrongindia @jeraifitnessindia

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

कटरीना ने कहा, ''सलमान खान फिटनेस आइकन हैं. उन्हें अपने फिटनेस टारगेट को पैशन के साथ फॉलो करते हुए देखना काफी प्रेरणात्मक है. वह अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हैं. इसके आगे कटरीना ने कहा कि मुझे लगता है कि सलमान खान और अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर काफी पैशनेट है.

बताते चलें कि सलमान और कटरीना कैफ ने भारत फिल्म में साथ काम किया था. इसमें सलमान ने भारत का और कटरीना ने कुमुद रैना का किरदार निभाया था. फिल्म के निर्देशन की कमान डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली थी. इसमें दोनों के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने काम किया था. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक थी.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement