बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. उनका शेड्यूल कितना भी टाइट क्यों न हो वह अपने वर्कआउट से कभी भी समझौता नहीं करते हैं. हाल ही में सलमान जिम में वर्कआउट करते हुए लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सलमान के इन पोस्ट को लेकर जब कटरीना ने सवाल किया गया तो उन्होंने सलमान को फिटनेस आइकॉन बताया.
टाइम्स नाऊ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने सलमान की तारीफ की और कहा कि वह फिटनेस के मामले में सलमान खान से प्रेरणा लेती हैं. इसके अलावा कटरीना ने बताया सलमान बहुत ही मेहनती है और वर्कआउट को हमेशा सीरियस लेते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कटरीना ने कहा, ''सलमान खान फिटनेस आइकन हैं. उन्हें अपने फिटनेस टारगेट को पैशन के साथ फॉलो करते हुए देखना काफी प्रेरणात्मक है. वह अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हैं. इसके आगे कटरीना ने कहा कि मुझे लगता है कि सलमान खान और अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर काफी पैशनेट है.
बताते चलें कि सलमान और कटरीना कैफ ने भारत फिल्म में साथ काम किया था. इसमें सलमान ने भारत का और कटरीना ने कुमुद रैना का किरदार निभाया था. फिल्म के निर्देशन की कमान डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली थी. इसमें दोनों के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने काम किया था. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक थी.
गौरतलब है कि सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन का किरदार निभा रहे हैं.