सभी जानते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बर्थडे पार्टीज कितनी शानदार होती है. सेलिब्रिटीज के बर्थडे लोकेशन से लेकर कपड़े तक चर्चा में रहते हैं. जल्द ही 16 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगी. बर्थडे से पहले कटरीना ने अपने बर्थडे प्लांस का खुलासा किया है.
IANS के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया कि वे कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अपने दोस्तों और बहनों के साथ किसी अच्छी जगह जाएंगी और बस एंजॉय करेंगी. कटरीना के इस सिंपल बर्थडे प्लान ने सेलिब्रिटीज के बर्थडे ट्रेन्ड को तोड़ दिया है. खैर, कटरीना के बर्थडे पर सच में क्या होगा यह तो 16 जुलाई को ही पता चलेगा.
हाल ही में कटरीना एक जाने-माने स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ जुड़ीं. उन्होंने ब्रांड से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
फिल्मों में कटरीना के किरदारों की बात करें तो वे अपने किरदारों को लेकर काफी सजग रहती हैं. मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान कटरीना ने बताया कि वे ऐसे रोल्स चुनती हैं जो उन्हें अपने किरदार में ढ़लने और उसे जानने के लिए स्पेस और अवसर दोनों देता हो. उन्होंने कहा कि 'मैं अगली फिल्म का इंतजार कर रही हूं जो मुझे एक अलग लेवल के परफॉरमेंस करने की आजादी दे जो मैंने भारत और जीरो में एक्सपीरियंस किया था.'
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट की गई हैं. इसके अलावा टाइगर 3 में भी कटरीना नजर आ सकती हैं. वहीं जून में रिलीज हुई भारत में कटरीना के रोल की सराहना की गई थी. फिल्म में कटरीना का सिंपल लुक और घुंघराले बाल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.