बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. शाहरुख खान की जीरो में अपनी बोल्डनेस से चौका रही एक्ट्रेस ने बताया कि वो पिछले 10 साल से किसी के साथ डेट पर नहीं गई हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में किसी ने भी उन्हें डेट के लिए नहीं पूछा है. एक्ट्रेस के इस खुलासे से ना केवल फैंस को बल्कि फिल्म जीरो में उनके को-स्टार अनुष्का शर्मा और शाहरुख भी हैरान हैं.'
कटरीना के खुलासे के बाद शाहरुख खान चुटकी लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, लड़के आपके साथ डेट पर इसलिए नहीं जाते क्योंकि वो आपसे डरते हैं. फिलहाल आप मेरे शहर दिल्ली में हैं और मैं आपको डेट पर ले जाऊंगा. डेट पर हम वही करेंगे जो आप चाहेंगी.'
View this post on Instagram
Advertisement
हाल ही में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने शादी और बच्चों के प्लान के बारे में खुलकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था, ''कुछ समय पहले शादी मेरे दिमाग में थी. लेकिन तब चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. मैंने सब कुछ यूनिवर्स पर छोड़ रखा है. जिंदगी में आपको वही करना पड़ता है जो आपके लिए निर्धारित किया गया है.''
View this post on Instagram
Conversations and some samosas. @anushkasharma @aanandlrai @actormaddy
Zero Song Heer Badnaam: फ्रस्ट्रेशन में कटरीना कैफ, सभंलाते दिखे शाहरुख खान
कटरीना कैफ, शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आने वाली हैं. जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का भी अहम रोल में हैं. फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले कटरीना का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं 'हीर बदनाम'. सॉन्ग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Ye ishq nahi sab ka kaam, iss mein na jaane kitni Heer hui badnaam.
Watch #Zero’s new song #HeerBadnaam: https://t.co/QmgYUVSmzp#ZeroTomorrow#KatrinaKaif @AnushkaSharma @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018
बता दें कि शाहरुख, कटरीना और अनुष्का तीनों एक साथ साल 2012 में फिल्म 'जब तक है जान' में भी काम कर चुके हैं.