शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो क्रिसमस वीक में 21 दिसंबर को रिलीज होगी. मूवी को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है. इसमें कटरीना का किरदार ग्लैमरस है. ट्रेलर में जहां अनुष्का-शाहरुख का किरदार जहां मजबूत नजर आता है. मगर कटरीना वैसा ही रोल निभाती नजर आ रही हैं, जैसा उन्हें पिछली फिल्मों में देखा गया है. चर्चा है कि मूवी में कटरीना का रोल अनुष्का के मुकाबले कम है.
कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद कटरीना ने क्यों जीरो साइन की? क्यों वे सेकंड लीड रोल करने के लिए राजी हुई? DNA से बातचीत में कटरीना ने कबूला कि उन्हें मालूम था मूवी में उनके रोल (बबीता कुमारी) को अनुष्का के मुकाबले कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है. इसलिए वे शुरुआत में फिल्म साइन करने को लेकर सोच में थीं. लेकिन बाद में उम्मीद के साथ उन्होंने ये रोल करने का फैसला लिया.
खबरों के मुताबिक, मूवी में कटरीना का रोल सिर्फ 25 मिनट का है. लेकिन उनका रोल शानदार और सरप्राइजिंग होगा. एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे लगता है कि आपको फिल्म टोटेलिटी में देखनी चाहिए. सच कहूं तो आनंद सर और शाहरुख खान को पूरा भरोसा था कि ये किरदार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.''
Aafia, Babita, Guddu, Ashok! Ye pehle hi kam the jo ye ek aur aa gaya! Par cute toh hai ye! #2DaysToZero
Book your tickets now: https://t.co/VOT6yMCzRd@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/dijcvlNh43
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2018
हाल ही में शाहरुख खान ने मूवी का नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें वे चिम्पैंजी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जीरो के नए किरदार से रूबरू कराया है. सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- आफिया, बबीत. गुड्डू, अशोक! ये पहले ही कम थे जो ये एक और आ गया! पर क्यूट तो है ये.