अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में कटरीना अब तक के सबसे फीयरलेस अंदाज में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कटरीना बॉडी डबल का इस्तेमाल किए बिना खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी. वह जासूस का किरदार निभा रही हैं. इसके लिए कटरीना ने रियल एजेंट्स से ट्रेनिंग ली है.
हाल ही में डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर कटरीना की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह बंदूक चलाते हुए इंटेंस लुक दे रही हैं.
Zoya , if eyes could kill #Katrina kaif @TigerZindaHai pic.twitter.com/qLm0FjfQGD
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) November 1, 2017
इस एक्शन एडवेंचर फिल्म के लिए कटरीना ने काफी मेहनत की है. उनके रोल का खुलासा करते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा, कटरीना इसमें सुपर स्पाई का रोल अदा कर रही हैं. रोल को परफेक्शन के साथ निभाने के लिए यह जरूरी था कि वह यह जानें कि असल में एजेंट्स कैसे सोचते हैं और कैसे काम करते हैं. इसलिए हमने कटरीना को रियल एजेंट के साथ ट्रेनिंग दी.
कटरीना कैफ ने की शॉपिंग, कौन है उनकी गोद में ये बच्चा?
वह आगे कहते हैं, इस ट्रेनिंग से कटरीना ने जाना कि कैसे एक जासूस शांत रहकर परिस्थितियों से निपटने की कोशिश करता है. इस रोल को निभाने के लिए कटरीना ने खुद को अच्छे से ट्रेन किया. उन्होंने फिल्म में जितने भी स्टंट किए हैं वह एकदम रियल लग रहे हैं. खुद के रोल को बारीकी से तैयार करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी लैंग्वेज, मैनरिज्म पर भी काफी ध्यान दिया है. अपनी मेहनत और कमिटमेंट को पूरा करते हुए उन्होंने जोया के रोल में जान डाली है.
लाइट मेकअप में फोटोशूट, पहली बार ऐसी दिखीं कटरीना कैफ
यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ सलमान खान मेन लीड में हैं. बता दें, इस फिल्म से सलमान और कटरीना की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. दोनों ने इससे पहले 'एक था टाइगर' में साथ काम किया था. जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था.
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
इसे साल की सबसे बड़ी एडवेंचर एक्शन फिल्म कहा जा रहा है. इसकी शूटिंग 5 देशों में हुई है. ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत में. इसका क्लाइमेक्स सीन 22 दिनों तक शूट हुआ. इसमें सलमान खान खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे. स्टंट सीन हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स की देख-रेख में फिल्माए जा रहे हैं. स्ट्रूथर्स कई हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर रह चुके हैं.