scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने बताया, मेरी बहन जैसी हैं अर्पिता और अलवीरा

16 साल पहले जब कटरीना कैफ ने बॉलीवुड डेब्यू किया था तब तक वह इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी. उनका कोई भी गॉड फादर भी नहीं था. लेकिन, अब वो अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

कटरीना कैफ ने जब 16 साल पहले बॉलीवुड डेब्यू किया था तब तक वह इंड़स्ट्री में किसी को नहीं जानती थीं. उनका कोई भी गॉड फादर भी नहीं था. लेकिन अब अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि वह सलमान खान की फैमिली के सबसे करीब हैं. उन्हें अक्सर सलमान और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ स्पॉट किया गया हैं.

कटरीना ने सलमान और उनकी फैमिली के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर एक चैट शो में बताया कि वे हमेशा से ही मेरे दुख और सुख में साथ रहे हैं. खासकर उनकी बहनें. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसी फैमिली का सपोर्ट मिला है. उन्होंने हमेशा मुझे अपनी फैमिली का हिस्सा माना है.

कटरीना ने बताया कि अलवीरा और अर्पिता के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग है. हम कई सालों से साथ में हैं. दोनों मेरी बहन की तरह है. मैं चाहती हूं कि वह हमेशा मेरे साथ ऐसी ही रहे और हमारी बॉन्डिंग भी बनी रहे. बता दें कि सलमान खान ने मैंने प्यार क्यों किया फिल्म से लॉन्च किया था. शुरुआत में दोनों के अफेयर की चर्चा थी. लेकिन बाद में वह रणबीर कपूर के साथ दिखने लगी थी. हालांकि कटरीना और रणबीर कपूर का ब्रेकअप हो चुका है.

Advertisement

View this post on Instagram

My ❤️📷@atulreellife

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

🦋Famously filmfare with my dear @jiteshpillaai ❤️

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Happy birthday @beingsalmankhan, keep being 🌟🦄

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इन दिनों कटरीना भारत फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर की ऑफिशियल रीमके है. फिल्म में एक साधारण इंसान के माध्यम से भारत का इतिहास दिखाया जाएगा.

फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे है. इसमें दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. गौरतलब है कि अली अब्बास जफर और सलमान खान तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement