scorecardresearch
 

... तो इस वजह से हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं भारत की कटरीना कैफ

एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. अब कटरीना ने बताया कि वो हॉरर फिल्मों से दूर क्यों रहती हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. अब कटरीना कैफ ने बताया कि वो हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं.

कटरीना ने आईएमडीबी की ओरिजनल सीरीज 'द इनसाइडर वाचलिस्ट' में बातचीत के दौरान कहा कि वो काफी आसानी से डर जाती हैं, जिसकी वजह से वह हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं. उनसे जब पूछा गया कि ऐसा कौन सा जॉनर है, जिसे अभी तक उन्होंने नहीं देखा, तो कटरीना ने जवाब दिया, "हॉरर. मैं बहुत डरती हूं. ये मुझे डराती हैं और मैं डरना नहीं चाहती हूं."

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद उनके मन में एक्टर बनने का विचार आया तो उन्होंने कहा, "हां, लेकिन यह एक अंग्रेजी फिल्म है. गॉन विद द विंड."

Advertisement

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें कैसी फिल्में पसंद हैं. कटरीना ने कहा, "जूलिया रॉबर्ट्स, मेग रयान, हग ग्रांट की फिल्में वास्तव में आपके खराब मूड को ठीक कर सकती हैं. 'स्लीपलेस इन सेटर', 'प्रीटी वूमन', 'फोर वेडिग एंड ए फ्यूनेरल'. इन फिल्मों में एक मासूमियत, सच्चाई, हर्षित करने वाली खासियतें हैं." बता दें कि कटरीना कैफ क्लासिक सिनेमा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना अब रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. सलमान की भारत से पहले कटरीना कैफ शाहरुख खान की फिल्म जीरो में दिखीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
Advertisement