पूरी दुनिया जहां रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की सगाई और शादी की चर्चाओं में लगी हुई है, वहीं खबर यह आ रही है कटरीना ने रणबीर संग शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया है.
दरअसल, रणबीर और कटरीना के रिश्तों की अफवाह पर पक्की मुहर तब लगी थी जब कुछ महीनों पहले दोनों को स्पेन में साथ में छुट्टियां मनाते देखा गया था. वैसे कटरीना कैफ को उनकी प्राइवेट लाइफ में यह दखल पसंद नहीं आई थी, लेकिन हाल ही करीना कपूर ने भी करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में कटरीना को अपनी 'भाभी' बुलाकर इस रिश्ते को और पुष्ट कर दिया.
सलमान ने इशारों-इशारों में कहा था बहुत कुछ
रणबीर और कटरीना के रिश्ते की खबर सलमान संग कटरीना के ब्रेकअप की खबर थी, इसलिए कई प्रशंसकों को यह रास नहीं आई. हालांकि बीते दिनों जब सलमान ने भी करन जौहर के शो में इशारों-इशारों में यह कहा कि रणबीर उनसे सबकुछ छीन ले गया, तो प्रशंसको को विश्वास करना ही पड़ा. वैसे रणबीर और कटरीना के बीच गुटर-गूं की चर्चा 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से ही शुरू हो गई थी.
रणबीर ने दोस्तों से कही दिल की बात
सूत्रों की मानें तो रणबीर ने बीते दिनों फिल्मफेयर के रिहर्सल के दौरान अपने दोस्तों से बातचीत में कहा कि उनकी 'लेडी लव' अभी करियर पर ही फोकस करना चाहती है. रणबीर ने दोस्तों से कहा कि वह भी नहीं चाहते कि उनका रिश्ता करियर पर भारी पड़े. जाहिर है रणबीर की 'लेडी लव' कटरीना कैफ ही हैं. और यदि बीते दिनों सगाई और शादी की खबरों से जोड़कर देखें तो संभव है कि कटरीना ने फिलहाल रणबीर के शादी के प्रस्ताव को 'ना' कह दिया हो!