scorecardresearch
 

कटरीना कैफ बोलीं, मैं और सलमान हर काम को लेते हैं सीरियसली

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

Advertisement
X
सलमान खान और  कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि इससे पहले भी सलमान और कटरीना ने साथ में कई फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. कटरीना कहती हैं कि हम दोनों काम की महत्ता को समझते हैं और कभी भी इसे हल्के में नहीं लेते हैं.

एक पोर्टल के साथ इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया, ''जब मैं और सलमान साथ काम करते हैं तो हमारी सबसे अच्छी बात यह होती है कि हम काम के इम्पोर्टेंस को समझते हैं. काम को हमेशा सीरियसली लेते हैं. काम के दौरान 'देखते है' वाली स्थिति बिल्कुल भी नहीं होती है. सलमान जानते हैं कि मैं किरदार और फिल्म को लेकर अपना 1 हजार प्रतिशत देती हूं. इस बात को लेकर उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा रहता है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Har muskurate chehare ke peeche dard chupa hota hai aur wahi dard aapko zinda rakhta hai! 💪🏻 #BharatKaVaada @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Meri Mitti. Mera Desh!🙏🏼#BharatKoSalaam @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इसके आगे कटरीना ने कहा, ''हम सेट पर आते हैं. पहले रिहर्सल और फिर अपने सीन करते हैं. इस तरह हम साथ में अच्छा काम करते हैं. इस दौरान हम किसी भी काम को करने में कोई लापरवाही नहीं बरतते हैं और ना ही किसी काम को आसान समझते हैं. जब हम काम पर आते हैं तो इस दौरान हमारा एक ही माइंडसेट होता है. सलमान किसी भी काम को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

गौरतलब है कि कटरीना और सलमान खान ने साथ में युवराज, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. भारत कोरियल फिल्म ओड टू माय फादर की हिंदी रीमेक है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Advertisement
Advertisement