बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों जीरो फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के सेट से अक्सर ही वो फोटो शेयर करती रहती हैं. कटरीना ने फिल्म के अपने एक लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कटरीना इस फोटो में ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं.
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि जीरो द फिल्म मुंबई फिल्म सिटी. कटरीना की फोटो पर कई फैंस ने उनकी तारीफ की है लेकिन इसी फोटो पर एक्टर वरुण धवन ने फनी कमेंट किया है कि फोटो में दिख रही दीवार बहुत अच्छी लग रही है.
शाहरुख की मीडिया मैनेजर बनी कटरीना कैफ, PHOTO हुई वायरल
ज़ीरो the 🎥 #zerothefilm मुंबई फ़िल्मcity
Advertisement
VIDEO: कटरीना नहीं इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का 'स्वैग से स्वागत' वायरल
कटरीना एक फोटो शाहरुख खान की भी शेयर की है. वहीं हाल ही में शाहरुख ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए कटरीना को अपनी मीडिया मैनेजर घोषित कर दिया. फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है.
फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख पहली बार एक बौने के किरदार में हैं.
When the company is sooo scintillating & exciting that u can’t keep ur eyes open! Serves them right for calling me to early morning shoots for #Zero ( Pic courtesy: Katrina my media manager ) pic.twitter.com/eNnzchfVV0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 2, 2018
पिछले दिनों कटरीना ने इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा- शुरुआत में मुझे अपना ही किरदार प्ले करना था. फिल्म का नाम कटरीना मेरी जान था. फिल्म की कास्ट अलग थी और शाहरुख सर इसका हिस्सा नहीं थे. अब, फिल्म में हीरोइन पर व्यंग्य किया गया है.
शाहरुख की फिल्म का टाइटल रिलीज, बौने बन ऐसे कर रहे DANCE
कैट को शाहरुख बहुत पसंद हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था, शाहरुख सर इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एनर्जी और पैशन कमाल का है. सेट पर उनके साथ होना शानदार होता है. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय की तारीफ करते हुए कैट ने कहा- आनंद सर बहुत अच्छे हैं. वो एक्टर के तौर पर आपकी बहुत मदद करते हैं. आपको उनके बहुत कुछ सीखने मिलता है.