सलमान खान के फैंस बेसब्री से "भारत" का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीज़र सामने आया था, जिसमें सलमान के अलग-अलग अवतार देखने को मिले थे. सलमान के इस टीज़र को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं. फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. भारत में सलमान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी है.
वैसे कटरीना इंस्टाग्राम पर अक्सर भारत से जुड़ी स्टोरीज़ पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के सेट से एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में वे अपनी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "एक और तस्वीर साथ में? थैंक्यू यू मास्टर जी. अपने क्राफ्ट और हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिशों ने मेरे दिल में आपके लिए इज्जत बढ़ाई है."
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के ऐन मौके पर फिल्म से अलग होने के बाद कटरीना को भारत में एंट्री मिली थी. कटरीना इससे पहले अली अब्बास जफर के साथ "टाइगर जिंदा है" में काम कर चुकी हैं. ये ब्लॉक बस्टर थी. यूं तो आमिर खान और शाहरुख खान के साथ कटरीना की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई, लेकिन कैट के स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है. दर्शक एक बार फिर सलमान कटरीना की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
पिछले दिनों भारत के सेट पर कटरीना और सलमान क्रिकेट भी खेलते नजर आए थे. भारत में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे. भारत कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का रीमेक है. 2014 में आई इस फिल्म के रीमेक राइट्स प्रोड्यूसर अतुल अग्रिहोत्री ने खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म में भारत-पाक विभाजन भी एक अहम बैकग्राउंड स्टोरी के तौर पर शुमार होगा.
View this post on Instagram