scorecardresearch
 

भारत में बिजी हैं कटरीना कैफ, 'मास्टरजी' के साथ साझा की ये फोटो

कटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर अक्सर फिल्म से जुड़ी स्टोरीज़ साझा करती रहती हैं.  हाल ही में उन्होंने भारत के सेट से एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में वे अपनी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के साथ नज़र आ रही हैं.

Advertisement
X
कैटरीना कैफ और वैभवी मर्चेंट (Photo : इंस्टाग्राम)
कैटरीना कैफ और वैभवी मर्चेंट (Photo : इंस्टाग्राम)

Advertisement

सलमान खान के फैंस बेसब्री से "भारत" का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीज़र सामने आया था, जिसमें सलमान के अलग-अलग अवतार देखने को मिले थे. सलमान के इस टीज़र को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं. फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. भारत में सलमान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी है.

वैसे कटरीना इंस्टाग्राम पर अक्सर भारत से जुड़ी स्टोरीज़ पोस्ट करती रहती हैं.  हाल ही में उन्होंने भारत के सेट से एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में वे अपनी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "एक और तस्वीर साथ में? थैंक्यू यू मास्टर जी. अपने क्राफ्ट और हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिशों ने मेरे दिल में आपके लिए इज्जत बढ़ाई है."

Advertisement

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के ऐन मौके पर फिल्म से अलग होने के बाद कटरीना को भारत में एंट्री मिली थी. कटरीना इससे पहले अली अब्बास जफर के साथ "टाइगर जिंदा है" में काम कर चुकी हैं. ये ब्लॉक बस्टर थी. यूं तो आमिर खान और शाहरुख खान के साथ कटरीना की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई, लेकिन कैट के स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है. दर्शक एक बार फिर सलमान कटरीना की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

View this post on Instagram

Another one together 🌟Thank you masterji @vaibhavi.merchant such respect for your craft and your constant desire to create the best in your work . ❤️#bharat

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

It’s all about the perspective 🔎 Styled by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania) Photographed by: Greg Swales (@gregswalesart) Hair: Yianni Tsapatori (@yiannitsapatori) Makeup:Daniel Bauer (@danielbauermakeupandhair) Location: Quarry Co:Lab (@thequarrygallery)

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

#HusnParcham ✨ has too much fun with these looks created by the one and only incredible @anaitashroffadajania @style.cell ❤️ @iamsrk @anushkasharma @aanandlrai @ajayatulofficial #IrshadKamil @BoscoMartis @RedChilliesEnt @CypplOfficial @tseries.official

Advertisement

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Star screen awards आज 🌟thank u @falgunishanepeacockindia for the beautiful outfit ❤️ 📷 @ajaypatilphotography

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

पिछले दिनों भारत के सेट पर कटरीना और सलमान क्रिकेट भी खेलते नजर आए थे. भारत में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे. भारत कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का रीमेक है. 2014 में आई इस फिल्म के रीमेक राइट्स प्रोड्यूसर अतुल अग्रिहोत्री ने खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म में भारत-पाक विभाजन भी एक अहम बैकग्राउंड स्टोरी के तौर पर शुमार होगा. 

Advertisement
Advertisement