scorecardresearch
 

अर्जुन, कटरीना, वरुण ने बनाया नया ग्रुप, वीडियो कॉल ऐसे चल रहा काम

कुछ सालों पहले वरुण और अर्जुन कपूर ने 'आई हेट कटरीना' क्लब बनाया था और कटरीना ने इस क्लब के बारे में कॉफी विद करण शो पर भी बात की थी. हालांकि ये क्लब अब खत्म हो चुका है और कटरीना के लेटेस्ट पोस्ट के हिसाब से अब तीनों दोस्त के बीच एक नया क्लब बन चुका है.

Advertisement
X
वरुण धवन और अर्जुन कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
वरुण धवन और अर्जुन कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कटरीना कैफ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर पिछले 15 सालों से दोस्त हैं. कुछ सालों पहले वरुण और अर्जुन कपूर ने 'आई हेट कटरीना' क्लब बनाया था और कटरीना ने इस क्लब के बारे में कॉफी विद करण शो पर भी बात की थी. हालांकि ये क्लब अब खत्म हो चुका है और कटरीना के लेटेस्ट पोस्ट के हिसाब से अब तीनों दोस्त के बीच एक नया क्लब बन चुका है.

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में कटरीना, वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ फेसटाइम करते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में तीनों सितारे एक दूसरे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करते नजर आए और कटरीना ने अपने नए क्लब के नाम का भी ऐलान किया. कटरीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, रियूनाइटेड. हमारा नए क्लब का अब बेहतर नाम है. 'आइसोलेटेड आर अस.'

Advertisement

View this post on Instagram

Reunited .... our newly reformed “ club “ with a very appropriate name “ #isolated r us “ @varundvn @arjunkapoor #togetherforever 😷🐶. #stayhome #selfquarantine #jantacurfew

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कोरोना के चलते घर पर कई तरह की गतिविधियों में बिजी कटरीना

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स घर पर समय बिता रहे हैं. कटरीना जिम ना जाने पाने के कारण घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं और उन्होंने अपनी वीडियो भी शेयर की थी जिसमें वे होम वर्कआउट करते हुए नजर आई थीं. उन्होंने इसके अलावा एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे गिटार बजाते हुए नजर आई थीं. कटरीना ने इसके अलावा लोगों से भी अपील की थी कि वे घर पर रहें और सुरक्षित रहें.

गौरतलब है कि तीनों सितारों ने कभी एक साथ काम नहीं किया है. कटरीना और वरुण धवन हालांकि फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में काम करने वाले थे लेकिन कटरीना के फिल्म भारत में काम करने के चलते ये जोड़ी बनते-बनते रह गई थी. इस फिल्म में कटरीना की जगह श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement