scorecardresearch
 

कैटरीना ने शेयर की प्रियंका के साथ फोटो, बताया साथ में किया करते थे कथक

कैटरीना ने प्रियंका चोपड़ा संग एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कैटरीना ने प्रियंका को एक खास गिफ्ट भी दिया है.

Advertisement
X
कैटरीना और प्रियंका
कैटरीना और प्रियंका

Advertisement

बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा देश में कम ही देखने को मिलती हैं. वो ज्यादातर समय अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में ही रहती हैं. लेकिन जब भी प्रियंका इंडिया आती हैं, उनकी हर तस्वीर, हर वीडियो वायरल भी होती है और खूब पसंद भी की जाती है.

कैटरीना को याद आए प्रियंका संग कथक वाले दिन

इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन  के लिए इंडिया आई थीं. उन्होंने वहां एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया. अब क्योंकि प्रियंका खुद कैटरीना के घर गई थीं, तो फैंस भी दोनों की फोटो देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इस मामले ना तो कैटरीना ने निराश किया और ना ही प्रियंका ने. कैटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. फोटो के साथ कैटरीना लिखती हैं 'एक छोटी सी मेकअप पार्टी. हमारे कथक के दिनों से लेकर आज तक, तुम्हारे साथ हमेशा मजा आता है'.

Advertisement

View this post on Instagram

A little make up party #kaybeauty 💄 @priyankachopra .... from our kathak days at Guruji s .... till now it’s always a blast with u 💛💛@kaybykatrina

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इन मेकअप सामान के लिए शुक्रिया.ये सारे प्रोडक्ट बेहतरीन हैं. मुझे तुम पर गर्व है'. अब बता दें, कैटरीना कैफ ने खुद का एक मेकअप ब्रैंड लॉन्च किया है. उन्होंने उसी ब्रैंड के कुछ प्रोडक्ट प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट किए हैं.

कैटरीना-प्रियंका में है मजबूत बॉन्डिंग

अब कैटरीना और प्रियंका की बॉन्डिंग कितनी मजबूत है, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि जब लोगों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में प्रियंका चोपड़ा की डीप नेक ड्रेस पर विवाद खड़ा किया था,तब कैटरीना ने उनका बचाव किया था. कटरीना ने ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में कहा था 'मुझे ईमानदारी से कोई आइडिया नहीं है कि प्रियंका की आउटफिट को लेकर लोग क्या कह रहे हैं लेकिन मैंने उस आउटफिट को देखा था और वे खूबसूरत लग रही थीं'.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट काम करती दिखेंगी. वहीं प्रियंका चोपड़ा राजकुमार राव के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी.

Advertisement

शहनाज गिल को फिर याद आए सिद्धार्थ शुक्ला, शेयर की खूबसूरत फोटो

क्या मधुरिमा की वजह से खत्म हुई थी विशाल की बिग बॉस जर्नी, एक्टर ने दिया ये जवाब

Advertisement
Advertisement