scorecardresearch
 

सलमान खान के 'शेरों' के साथ कटरीना ने शेयर की तस्वीर

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद भी कटरीना कैफ खान परिवार के बहुत क्लोज है. हाल ही में कटरीना ने सलमान के भतीजों के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

कटरीना कैफ और सलमान खान का भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन ये बात सब जानते हैं कि कटरीना खान परिवार के अभी भी बेहद करीब हैं.

सलमान की बहनों अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री से कटरीना तो बहुत क्लोज हैं ही, अब सलमान के भतीजों के साथ कटरीना की लेटेस्ट तस्वीर यह बताती है कि वो खानदान के बच्चों से भी बहुत प्यार करती हैं.

सलमान ने किया फवाद को रिप्लेस, फिर बनेगी कटरीना संग जोड़ी

बता दें कि कटरीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. उन्होंने अरहान खान और निरवान खान के साथ जिम करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसका केप्शन उन्होंने दिया है, 'फ्यूचर टाइगर्स'.

 

The future "Tigers" 🐯 @zahaankara @nirvankhan15 @iamarhaankhan @yasminbodyimage

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना और सलमान की 'टाइगर जिंदा है' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. पांच साल के बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर वापस आ रही है. इसके पहले दोनों ने 'एक था टाइगर' में काम किया था.

Advertisement

कटरीना कैफ करेंगी आइटम सॉन्ग, ठुमके लगाकर 'ठगेंगी हिंदुस्तान'

कटरीना और रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' भी जल्द रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement