कटरीना कैफ और सलमान खान का भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन ये बात सब जानते हैं कि कटरीना खान परिवार के अभी भी बेहद करीब हैं.
सलमान की बहनों अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री से कटरीना तो बहुत क्लोज हैं ही, अब सलमान के भतीजों के साथ कटरीना की लेटेस्ट तस्वीर यह बताती है कि वो खानदान के बच्चों से भी बहुत प्यार करती हैं.
सलमान ने किया फवाद को रिप्लेस, फिर बनेगी कटरीना संग जोड़ी
बता दें कि कटरीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. उन्होंने अरहान खान और निरवान खान के साथ जिम करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसका केप्शन उन्होंने दिया है, 'फ्यूचर टाइगर्स'.
कटरीना और सलमान की 'टाइगर जिंदा है' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. पांच साल के बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर वापस आ रही है. इसके पहले दोनों ने 'एक था टाइगर' में काम किया था.
कटरीना कैफ करेंगी आइटम सॉन्ग, ठुमके लगाकर 'ठगेंगी हिंदुस्तान'
कटरीना और रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' भी जल्द रिलीज होने वाली है.